जिला स्तरीय खेलो मेवात प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन
-विजेताओं को मिला प्रशासन का प्रोत्साहन – एडीसी दलबीर सिंह फोगाट
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | अतिरिक्त उपायुक्त दलबीर सिंह फोगाट ने बताया कि खेलो मेवात प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला स्तर पर प्रशासनिक आदेशों की पालना में सफलतापूर्वक किया गया। इन प्रतियोगिताओं में जिले के विभिन्न गांवों व खंडों से चयनित खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
एडीसी ने बताया कि उपायुक्त नूंह के निर्देशानुसार जिला खेल अधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में विभागीय प्रशिक्षकों, नर्सरी प्रशिक्षकों एवं कार्यालय स्टाफ के सहयोग से दिनांक 19 जनवरी 2026 से जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का विवरण निम्नानुसार है :
एथलेटिक्स – लंबी कूद
प्रथम स्थान: अरबाज – गांव नूंह
द्वितीय स्थान: हुजेफा – गांव पुन्हाना
तृतीय स्थान: नईम – गांव पुन्हाना
एथलेटिक्स – 100 मीटर दौड़
प्रथम स्थान: सहनवाज – गांव फिरोजपुर झिरका
द्वितीय स्थान: जहीर – गांव पुन्हाना
तृतीय स्थान: फरहान – गांव पुन्हाना
एथलेटिक्स – 200 मीटर दौड़
प्रथम स्थान: सहनवाज – गांव फिरोजपुर झिरका
द्वितीय स्थान: तोहिद – गांव नूंह
तृतीय स्थान: अकरम – गांव पुन्हाना
एथलेटिक्स – 400 मीटर दौड़
प्रथम स्थान: तोहिद – गांव नूंह
द्वितीय स्थान: फरहान – गांव पुन्हाना
तृतीय स्थान: दीपक – गांव इंडरी
एथलेटिक्स – शॉटपुट
प्रथम स्थान: अजरूद्दीन – गांव तावडू
द्वितीय स्थान: करण – गांव इंडरी
तृतीय स्थान: आमिल – गांव पुन्हाना
एथलेटिक्स – 4×100 मीटर रिले
प्रथम स्थान: गांव बिसरू टीम – पुन्हाना
द्वितीय स्थान: गांव हिलालपुर टीम – इंडरी
तृतीय स्थान: गांव खरखड़ी टीम – तावडू
अतिरिक्त उपायुक्त दलबीर सिंह फोगाट ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करती हैं और उनमें अनुशासन, टीम भावना एवं प्रतिस्पर्धात्मक सोच विकसित करती हैं। उन्होंने कहा कि शेष प्रतियोगिताओं के परिणाम शीघ्र घोषित किए जाएंगे।
