गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश : अतिरिक्त उपायुक्त दलबीर सिंह
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | अतिरिक्त उपायुक्त दलबीर सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि समारोह के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा विधानसभा के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है, इसलिए जिस भी विभाग को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका पूरी संजीदगी एवं निष्ठा के साथ पालन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि समारोह में देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएं, जिसके लिए नियमित एवं प्रभावी रिहर्सल करवाई जाए।
उन्होंने बैठक में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि समारोह से संबंधित सभी तैयारियां एवं प्रबंध समयबद्ध रूप से पूर्ण किए जाएं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमों के चयन की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों को सौंपी गई है तथा यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि सभी प्रस्तुतियां सामाजिक संदेश, राष्ट्रीयता एवं देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हों। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल 24 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि समारोह में सरकार द्वारा क्रियान्वित जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित करती हुई आकर्षक झांकियां भी शामिल की जाएं। इसके अलावा शहरी स्थानीय निकाय विभाग को शहर में स्थापित देशभक्तों की प्रतिमाओं एवं शहीदी स्मारकों की साफ-सफाई, रंग-रोगन एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
एडीसी ने संबंधित अधिकारियों को समारोह स्थल पर एंबुलेंस, पेयजल, बिजली, रंगोली, साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंधों को सुचारु रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, नागरिकों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा।
