नूह पुलिस ने लूट-डकैती के मामलें में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार ।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिला पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए लूट-डकैती के एक मामलें में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मध्य प्रदेश पुलिस की संबंधित थाना टीम को सौंप दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी शाहरुख पुत्र अली मोहम्मद निवासी फरदडी, मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्योरा देहात थाना क्षेत्र में लूट मामलें में दर्ज एफआईआर के अंतर्गत वांछित था। जिसमें आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। नूंह पुलिस ने गुप्त सूचना और समन्वय के आधार पर आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी की सूचना देहात थाना जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश के थाना प्रभारी को सूचित कर दिया गया है।
यह कार्रवाई एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर की गई है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अन्य राज्यों में अपराधिक गतिविधियों में शामिल फरार और वांछित आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है।संबंधित थाना पुलिसों के साथ पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में यह सफलता हासिल हुई है।
