नूंह पुलिस की सख्त कार्रवाई: अवैध खनन पर शिकंजा, चोरी की ईको-वैन बरामद।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले में अपराध पर अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए नूंह जिला पुलिस लगातार सख्त कदम उठा रही है।
इसी कड़ी में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक ओर अवैध खनन में लिप्त वाहन को जब्त कराया, वहीं दूसरी ओर दिल्ली से चोरी हुई एक ईको-वैन को बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जनवरी को पिनगवां थाना क्षेत्र के गांव बूबलहेड़ी ढाणा में पिनगवां पुलिस टीम ने अवैध पत्थर खनन की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की।
मौके से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया। इसके बाद खनन विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर नियमानुसार वाहन को सीज कर दिया गया। खनन विभाग द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करने की कार्रवाई की गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अरावली क्षेत्र में अवैध खनन जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। अवैध खनन से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को देखते हुए पुलिस व प्रशासन संयुक्त रूप से सख्ती बरत रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर 19 जनवरी की रात को कलवाड़ी बॉर्डर पर पुलिस को एक दुर्घटनाग्रस्त हालत में खड़ी लावारिस ईको-वैन मिली। वाहन के नंबर की जांच करने पर पता चला कि यह ईको-वैन दिल्ली के जनकपुरी थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी। इस संबंध में थाना जनकपुरी में पहले से ही ऑनलाइन एफआईआर दर्ज थी।
नूंह पुलिस ने तुरंत दिल्ली पुलिस को सूचना देकर वाहन को थाने में सुरक्षित खड़ा करवा दिया है, ताकि आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा सके।
नूंह पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध खनन, चोरी या किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस का कहना है कि जनता के सहयोग से ही अपराध पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।
