शारीरिक व मानसिक व्याधि से बचने के लिए पुलिस कर्मचारियों की लगाई जा रही ‘क्लास’

0

-22 जनवरी तक चलने वाले कार्यक्रम के चलते जिले के सभी थाने व चौकी में पहुंच रहे विशेषज्ञ
City24News/सुनील दीक्षित 

कनीना | पुलिस कर्मचारियों को ‘टेंशन मुक्त’ रखने की दिशा में जिले के प्रत्येक थाने एवं चौकी में उनकी ‘क्लास’ लगाई जा रही है जिसके चलते चिकित्सक उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के नुस्खे बता रहे हैं। 14 से 22 जनवरी तक सप्ताह भर के इस कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ राहुल गुप्ता की टीम कनीना सदर एवं सिटी थाने पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान तनावग्रस्त न रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि तनावग्रस्त रहने से मुलाजिम ड्यूटी तथा घरेलू कार्य सही तरीके से नहीं कर पाते। ये टेंशन उन्हें अत्यधिक ‘वर्कलोड’, रात की नींद, बच्चों की शिक्षा-चिकित्सा, सामाजिक कार्य आदि को लेकर हो सकती है जिसका समय रहते निदान न होने पर ण्क समय हाइपर टेंशन में बदल जाती है। हाइपरटेंशन में उनकी मनोस्थिति बदल जाती है जो हादसे का कारण बन सकती है। टेंशन से बचने के लिए उन्होंने पुलिस कर्मचारियों से समय-समय पर शारीरिक व मानसिक जांच करवाने की सलाह दी वहीं अवकाश के बाद घर जाकर परिजनों के बीच समय व्यतीत करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक समस्या का समाधान है बशर्ते वे समय रहते उनके, अधिकारियों या परिजनों के सामने रखें। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारी टेंशन से बचने के लिए लाफिंग जोन या खेलों को अपना सकते हैं। इस मौके पर थाना अध्यक्ष देवेंद्र कुमार, अनुसंधान अधिकारी महावीर सिंह, सुखबीर सिंह, साहिल कुमार सहित पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।
कनीना-कनीना सदर थाने में पुलिस कर्मचारियों को शारीरिक व मानसिक व्याधि से दूर रहने के उपाय बताते डॉ राहुल गुप्ता व अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *