दो साइबर ठग गिरफ्तार ।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिला पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ सफलता हासिल करते हुए दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नूंह राजेश कुमार के निर्देशानुसार साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है।
साइबर थाना नूंह की टीमें लगातार फील्ड में सक्रिय हैं और तकनीकी व गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि पहली कार्रवाई में साइबर थाना पुलिस ने गांव सबरस थाना मोहम्मदपुर अहीर निवासी मोहम्मद हनीफ पुत्र आमीन को काबू किया। आरोपी फर्जी मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड और सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से आमजन को घर बैठे पैन-पेंसिल पैकिंग की जॉब दिलाने का लालच देकर ऑनलाइन ठगी करता था। आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन, कई सिम कार्ड, फर्जी आईडी, क्यूआर कोड, ऑनलाइन पेमेंट से संबंधित स्क्रीनशॉट, वीडियो व अन्य आपत्तिजनक डिजिटल साक्ष्य बरामद किए गए। जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ अन्य राज्यों से भी साइबर फ्रॉड की ऑनलाइन शिकायत दर्ज है। जबकि दूसरी कार्रवाई में साइबर थाना पुलिस ने गांव तिगांव, थाना सदर पुन्हाना निवासी जुनैद पुत्र साकीर को गिरफ्तार किया। आरोपी मोबाइल फोन और सिम कार्ड का इस्तेमाल कर ऑनलाइन माध्यम से लोगों से ठगी करता था। उसके मोबाइल की जांच में साइबर फ्रॉड से संबंधित शिकायत और पीड़ित से ठगी गई राशि का विवरण सामने आया। आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन व सिम कार्ड जब्त कर लिए गए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता सहित अन्य संबंधित धाराओं में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जिला पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की ऑनलाइन जॉब, सोशल मीडिया विज्ञापन या अनजान लिंक पर भरोसा न करें और साइबर ठगी की आशंका होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी पुलिस थाना से संपर्क करें।
