गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमों का चयन
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | गणतंत्र दिवस समारोह को देशभक्ति के माहौल में भव्य रूप से आयोजित करने के उद्देश्य से आज सोमवार को सरदार गुरमुख सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल, नूंह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाली टीमों का चयन किया गया।
इस अवसर पर गठित चयन समिति में एसडीएम नूंह अंकिता पुवार, जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा, जिला उच्च शिक्षा अधिकारी एवं राजकीय गवर्नमेंट कॉलेज सालाहेड़ी की प्रिंसिपल गीतिका, आईटीआई नूंह के प्रिंसिपल सुधीर कुमार तथा जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर डॉ. कुसुम मलिक शामिल रहे।
एसडीएम नूंह अंकिता पुवार ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने सहभागिता की, जिनमें से टीमों का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया। चयनित टीमों में हिंदू विद्या निकेतन स्कूल के विद्यार्थियों की एक टीम को म्यूजिक के साथ योग प्रस्तुति तथा उसी विद्यालय की दूसरी टीम को देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुति के लिए चुना गया है।
इसी प्रकार मदर्स प्राइड स्कूल के विद्यार्थियों की टीम को वंदे मातरम गीत पर नृत्य प्रस्तुति, मारिया मंजिल स्कूल एवं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नूंह की टीम को सामूहिक नृत्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय-2 की छात्राओं को पंजाबी गिद्दा तथा कंट्री ग्रामर स्कूल के विद्यार्थियों की टीम को हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति के लिए चयनित किया गया है।
उन्होंने सभी टीम इंचार्ज को निर्देश दिए कि वे गणतंत्र दिवस समारोह हेतु अपनी-अपनी टीमों को पूरी तैयारी के साथ प्रस्तुत करें तथा बच्चों की नियमित रिहर्सल सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि फाइनल रिहर्सल एवं समारोह के दिन सभी बच्चे उचित वेशभूषा में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें तथा कार्यक्रम के समय से एक घंटा पूर्व सभी टीमों को पुलिस लाइन ग्राउंड में उपस्थित किया जाए।
