संकल्प यात्रा के गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

0
  • अंतिम व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा से जोडक़र उनका जीवन सुलभ बनाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रथम उद्देश्य
  • सरकारी जनहितकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं जनमानस

city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मिशन है कि सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाएं। लोगों को जागरूक कर सरकारी योजनाओं की जानकारी देवें। इस कार्य को पूरा करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई गई है। इन संकल्प यात्राओं में विभागीय अधिकारी लोगों को सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं और मौके पर ही संभवत: कार्यों को पूरा कर रहे हैं। विधायक जगदीश नायर सोमवार को होडल खंड के गांव डाढका में संकल्प यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। विधायक ने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को उस संबंधित योजना का ज्ञान होना जरूरी है। इन संकल्प यात्राओं में संबंधित विभाग के अधिकारी बैंक ऋण, पशुपालन हेतु ऋण, कृषि विभाग संबंधी योजनाओं का पूरा ज्ञान लोगों को दे रहे हैं।
हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन एवं होडल के विधायक जगदीश नायर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषकों के कल्याण के लिए किसान सम्मान निधि योजना चलाई, जिसके तहत किसान को 6 हजार रुपए सालाना सहायता राशि के रूप में दिए जाते हैं। इस धनराशि से किसान को खेत के लिए खाद-बीज की खरीद करने में सहायता मिलती है। सरकार की ऐसी विभिन्न योजनाएं है, जिन पर 60 से 70 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है। लोगों को चाहिए कि वे सरकार द्वारा उनके लिए बनाई गई इन जनहितकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं। केंद्र व प्रदेश सरकार लोगों का जीवनस्तर उठाने के लिए, गरीब परिवारों की आमदनी बढाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। किसान, मजदूर व व्यापारी वर्ग की आमदनी बढाने के लिए सरकार कार्य कर रही है। अंतिम व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा से जोडक़र उनका जीवन सुलभ बनाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रथम उद्देश्य है। विकसति भारत संकल्प यात्रा का यही लक्ष्य है कि वर्ष 2047 में भारत पूरी तरह सम्पन्न, आत्मनिर्भर व विकसित होगा, जहां कोई गरीब नहीं रहेगा, सभी व्यक्तियों की आय अच्छी होगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने व्यवस्था परिवर्तन लाने का कार्य किया है। सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता लाई गई है। आज योग्यता के आधार पर युवाओं को सरकारी नौकरी मिल रही है। विधायक जगदीश नायर ने इसके पश्चात गांव लोहिना में भी बतौर मुख्यातिथि रथ यात्रा का स्वागत किया।
इसी प्रकार बडौली खंड के गांव माला सिंह फार्म, सुनहरी नगला और हसनपुर खंड के गांव रायदासका व बमारियाका में विधायक दीपक मंगला ने संकल्प यात्रा का स्वागत कर बतौर मुख्य अतिथि अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा। सभी पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं से जोडक़र लाभ प्रदान करना सरकार का कर्तव्य है, जिसे पूर्ण करने हेतु रथ यात्रा चलाई गई है। उन्होंने लोगों से आह्वïान किया है कि वे इन रथ यात्राओं में पहुंचकर अवश्य लाभ उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *