बीईओ से डिप्टी डीईओ पदोन्नत होने पर कर्मचारियों ने किया स्वागत

0

Oplus_131072

-खंड शिक्षा अधिकारी पद पर कनीना में कार्यरत थे दिलवाग सिंह 
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कनीना के बीईओ का जिला उप शिक्षा अधिकारी के पद पर प्रमोशन होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया | जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कर्मचारियों ने दिलबाग सिंह का स्वागत सत्कार किया | खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कर्मचारी गुलशन ने बताया कि  गत दिनों शिक्षा विभाग द्वारा दिलबाग सिंह को खंड शिक्षा अधिकारी से पदोन्नत कर के उप जिला शिक्षा अधिकारी बनाने के आदेश जारी किए थे | बता दें कि  दिलबाग सिंह द्वारा शिक्षा विभाग में 1994 में बतौर प्रवक्ता के पद पर सेवा कार्य शुरू किया था |  वर्ष 2018 में इन्हें राज्य शिक्षक पुरुस्कार से नवाजा गया | दिलबाग सिंह ने कहा कि पदोन्नति के बाद वे अपना कार्य जिला स्तर पर पूरी निष्ठा के साथ पूरा करेंगे | उनका प्रयास रहेगा की कर्मचारी का कोई भी विभागीय कार्य लंबित ना हो | खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कनीना की तरफ से सतीश कुमार द्वारा गुलदस्ता देखकर उनका सम्मान किया गया | इस मौके पर ओमप्रकाश सहायक, लिपिक पंकज राव, यशबीर, सुनील, प्रदीप, कविता तथा प्रियंका शर्मा, प्रदीप कुमार, रामपाल, मानव व राजेश उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *