महाविद्यालय उन्हाणी में दो दिवसीय वार्षिक एथलेटिक मीट का आज होगा समापन
– राव बहादुर सिंह होंगे मुख्य अतिथि
– छात्राओं ने खेल मैदान में दिखाया दमखम
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | राजकीय कन्या महाविद्यालय, उन्हाणी में दो दिवसीय वार्षिक एथलेटिक मीट तथा एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का आज 19 जनवरी, सोमवार को विधिवत रूप से समापन होगा | समापन अवसर पर मुख्य अतिथि नांगल चौधरी की पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह होंगे | महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि दो दिवसीय एथलीट मीट के प्रथम दिन छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया | डॉ. सत्यजीत व सुषमा यादव, खेल प्रभारी की अगुवाई में प्रतियोगिता आयोजित की गई है। खेल समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पीके यादव, पूर्व प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय नाहड़ रहे।
मुख्य अतिथि द्वारा ध्वज फहराकर एथलेटिक मीट का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर खेल प्रांगण में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ—दौड़, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो आदि—आयोजित की गईं, जिनमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिता
छात्राओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ उनमें अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का निर्माण करती हैं। उन्होंने खेलों को व्यक्तित्व विकास का महत्वपूर्ण माध्यम बताया।
पीके यादव ने कहा की खेल न केवल शारीरिक क्षमता को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि अनुशासन, आत्मसंयम, नेतृत्व एवं निर्णय क्षमता जैसे जीवनोपयोगी गुणों का भी विकास करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों को अपनी छिपी प्रतिभाओं को पहचानने तथा आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का सशक्त मंच प्रदान करती हैं।
