तावडू सीआईए पुलिस ने 20 ग्राम हेरोइन सहित नशा तस्कर किया गिरफ्तार
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह के तावडू क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत तावडू सीआईए पुलिस व एंटी नारकोटिक्स सेल ने बड़ी सफलता हासिल की है । पुलिस टीम ने तावड़ू सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सालाका-तावडू रोड पर निर्माणाधीन सीमेंट चारदीवारी के पास से एक नशा तस्कर को 20 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है ।
पुलिस के अनुसार 16 जनवरी शुक्रवार को अपराधों की रोकथाम के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अमजद उर्फ बिल्लू पुत्र दीनू निवासी गांव पचगांव थाना सदर तावडू जिला नूंह नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है, जो सालाका सड़क पर मौजूद है । सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर रेड की। जहां पुलिस वाहन को देखकर एक युवक भागने लगा, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर काबू कर लिया । पूछताछ में उसने अपनी पहचान अमजद उर्फ बिल्लू बताई । नियम अनुसार तलाशी लेने पर उसकी पेंट की जेब से एक पॉलीथिन बरामद हुई, जिसमें से 20 ग्राम हेरोइन मिली । पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने यह हेरोइन एक दिन पहले सोनू पुत्र फतेह मोहम्मद निवासी शिकारपुर थाना सदर तावडू से 20 हजार रुपये में खरीदी थी । इस मामलें में थाना सदर तावडू में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-बी, 61 व 85 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है तथा अन्य आरोपी की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
