अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक युवक की मौत
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-अटेली मार्ग स्थित भोजावास-सुंदरह रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक युवक की मौत हो गई। इस बारे में अनूप सिंह भोजावास ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पुत्र पंकज सायं साढ़े 4 बजे किसी काम से बाइक पर सवार होकर संदरह जा रहा था। रास्ते में उसकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। घायल को एंबुलेंस की मदद से उप नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध केस दर्ज कर शव का पंचनामा करवा परिजनों को सौंप दिया।
