एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन
-राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हणी में संचालित किया था शिविर
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | राजकीय कन्या महाविद्यालय, उन्हानी में पिछले सात दिन से चल रहे एनएसएस शिविर का शनिवार को विधिवत समापन हो गया। शिविर के समापन अवसर पर प्राचार्य डॉ. विक्रम यादव ने महाविद्यालय की स्वयं सेविकाओं से सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने का आव्हान किया। इससे पूर्व छात्राओं ने जागरूकता रैली का आयोजन कर आमजन को नशे से दूर रहने, साइबर अपराध से बचने के तौर तरीके तथा रोड सेफ्टी को लेकर जागरूक किया। रैली के दौरान हम सबका यही है सपना, स्वच्छ सुंदर भारत हो अपना, जैसे नारे लगाए। इस दौरान छात्राओं ने आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश भी दिया। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वयं सेविकाओं ने आमजन को सफाई के प्रति जागरूक किया और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर डॉ सीमा ने उनकी ओर से किए गए कार्यों व व्यक्तिगत एवं सामूहिक स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला।
