नगरपालिका दस्ते की ओर से सोमवार को पुन‘ चलाया जाएगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
-आदेशों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कराई जाएगी पुलिस कार्रवाई:डाॅ रिंपी कुमारी
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | नगरपालिका प्रशासन की ओर से सोमवार, 19 जनवरी को पुन‘ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। बता दें कि जिला नगर आयुक्त के दिशा-निर्देशन में बीते बृहस्पतिवार को नपा चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा के नेतृत्व में नपा सचिव कपिल कुमार, जेई राकेश कुमार, श्यामलाल सहित पुलिस टीम ने अतिक्रमणकारी दुकानदारों के दो-दो हजार रूपये के चालान कर अभियान चलाया गया था। जिसे लेकर कुछ दुकानदारों द्वारा कार्य में बाधा डालने के प्रयास किए गए थे। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से सख्ती से निपटा जाएगा तथा कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों के विरूद्ध पुलिस कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिका के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने अटेली मोड से लेकर रेवाड़ी मोड तथा मंडी रोड पर फोकस किया था। इसके अलावा टीम ने राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, उप नागरिक अस्पताल रोड तथा अम्बेडकर चौक पर सब्जी, फल, गोलगप्पे व खोमचे वालों को खदेड़ दिया था। माना जा रहा है कि सड़क किनारे खड़े इन रेहड़ी-फडी के कारण सड़क जाम हो जाती है। जिससे इमरजेंसी के दौरान अस्पताल में आने वाले मरीजों व एंबुलेंस को रास्ता नहीं मिल पाता। जिसके चलते मरीज की सांसे अटक जाती हैं। इसी प्रकार स्कूल की चारदीवारी के समीप सब्जी वालों द्वारा दी जाने वाली आवाज टमाटर 40 रुपये किलो व प्याज सौ की पांच किलो की आवाज सुनकर तंग आ रहे हैं। सब्जी व फल की रेहड़ियों पर बंदर भी मंडराए रहते हैं जो कभी-कभार विद्यार्थियों एवं राहगीरों पर अटैक कर देते हैं।
नगर पालिका की चेयरपर्सन डॉ रिंपी कुमारी ने कहा कि नगर आयुक्त रणबीर सिंह के दिशा निर्देश पर कनीना में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। अतिक्रमण करने से आए दिन मार्ग अवरुद्ध होने की शिकायतें आती हैं। कई बार दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई है लेकिन अमल नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर की स्वच्छता व विकास में आमजन सहयोग करे।
