नूंह के गांव सतपुतियाका में हुआ इनेलो का युवा सम्मेलन, कर्ण सिंह चौटाला रहे मुख्य अतिथि
-कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चौधरी ताहिर हुसैन ने की
-कर्ण चौटाला ने आगामी 6 फरवरी को नरवाना में आयोजित युवा महा सम्मेलन को लेकर दिया निमंत्रण
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | बृहस्पतिवार को नूँह जिले के गाँव सतपुतियाका में इनेलो के जिलाध्यक्ष चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट की अध्यक्षता में इनेलो का जिलास्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि इनेलो के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्ण सिंह चौटाला ने शिरकत की।
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने हिस्सा लेकर कर्ण चौटाला का सम्मान किया। गांव अड़बर से गांव सतपुतियाका स्थित हाजी बख्शी मेमोरियल स्कूल तक युवा साथी चौधरी ताहिर हुसैन के नेतृत्व में कर्ण सिंह चौटाला को ट्रैक्टर पर बैठकर मोटर साइकिलो के काफिले के साथ और गाजे बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।
कर्ण चौटाला ने सैकड़ों युवाओं को संबोधित करते हुए मान सम्मान में बांधी गई पगड़ी व शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद व आभार जताया।
उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र के लोगों ने हमेशा इनेलो का साथ दिया है। हर स्थिति में इनेलो को मजबूती देने का काम किया है। स्वर्गीय चौधरी देवीलाल व स्वर्गीय चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के समय से ही हमारे परिवार का मेवात क्षेत्र से विशेष लगाव रहा है। चौधरी अभय सिंह चौटाला भी मेवात क्षेत्र से विशेष लगाव रखते हैं और मेवात क्षेत्र के विकास के लिए फिक्रमंद रहते हैं। उन्होंने युवाओं में जोश व उत्साह भरते हुए कहा कि आप लोग देश व प्रदेश के भविष्य हो। आप लोगों को तय करना है कि आपने इनेलो की लोकप्रिय सरकार बनानी है या फिर भाजपा और कांग्रेस की नालायक और धोखेबाजों को लाना है।
कर्ण चौटाला ने जिलाध्यक्ष चौधरी ताहिर हुसैन के तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि अबकी बार ताहिर हुसैन को विधायक बना दो मंत्री बनाने का काम हम करेंगे। ताहिर हुसैन जन नेता हैं, हमेशा लोगों के सुख दुख में आप लोगों के बीच में रहते हैं।
कर्ण चौटाला ने आगामी 6 फरवरी को नरवाना में आयोजित इनेलो के युवा महा सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का निमंत्रण भी दिया।
जिलाध्यक्ष ताहिर हुसैन ने युवाओं द्वारा दिए गए मान सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इनेलो एकमात्र ऐसी पार्टी है जो चौधरी अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में प्रदेश के हर वर्ग की लड़ाई लड़ रही है। आप लोग जी जान से दिन रात मेहनत में लग जाएं। आने वाला समय इनेलो का है। प्रदेश में इनेलो की लोकप्रिय सरकार बनेगी और किसान मजदूर और युवाओं की आवाज चौधरी अभय सिंह चौटाला प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।
इस अवसर पर इनेलो के वरिष्ठ नेता व पूर्व एच सी एस प्रताप सिंह, अरविन्द गोस्वामी युवा प्रदेश अध्यक्ष,इब्राहिम पहलवान, हाजी सुबान खां प्रदेश उपाध्यक्ष, युवा जिलाध्यक्ष रियाज आलम, राजबीर तेवतिया किसान सैल सचिव, हाजी आस मोहम्मद, आबिद हुसैन सतपूतीयाका, हाजी शौकत हुसैनपुर, याकूब सरपंच मेवली, अली मोहम्मद सुदाका, हाजी राहुल सुडाका, वहीद सरपंच महरौला, हाजी मदीन, अमजद बाबुपुर, आफताब सरपंच बाबुपुर, फरीद खान डीके, मुबीन खान बड़काअलीमुद्दीन,हाजी अख्तर सतपुतीयाका,हाजी अब्दुल रसीद सतपुतीयाका, हसन खान सतपुतीयाका खुर्शीद, अवेश सतपुतीयाका आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
