सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अनिवार्य : अखिल पिलानी।

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला सड़क सुरक्षा कमेटी नूंह के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अखिल पिलानी के कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण नूंह, जिला रेड क्रॉस सोसायटी नूंह तथा हरियाणा रोडवेज नूंह के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत बस अड्डा नूंह परिसर में एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया।

सेमिनार की अध्यक्षता हरियाणा परिवहन नूंह के महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा ने की। उन्होंने कहा कि जागरूकता किसी भी बड़ी समस्या का सबसे प्रभावी समाधान है। सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।

जिला रेड क्रॉस सोसायटी नूंह के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश सिंह मलिक ने बताया कि सेमिनार में लगभग 180 हैवी लाइसेंस अभ्यर्थियों एवं युवाओं ने भाग लिया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सड़क पर जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। निर्धारित लेन और गति सीमा का पालन करें, नाबालिगों को वाहन न चलाने दें तथा धुंध के मौसम में विशेष सतर्कता बरतें, ताकि अनमोल जिंदगियों को बचाया जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि सड़क दुर्घटना की स्थिति में पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इस अवसर पर प्रतिभागियों को जीवन रक्षक तकनीक सीपीआर का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई तथा युवाओं से अपने परिवार एवं समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया गया।

सेमिनार के सफल आयोजन में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण नूंह के सहायक भारत भूषण, निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक अरशद, रेड क्रॉस सोसायटी नूंह के आजीवन सदस्य राजकुमार प्रजापति, नरेश कुमार सहित अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *