महू चोपड़ा गांव में बुधवार देर शाम फिर दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव, कई घायल
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के महू चोपड़ा गांव में बुधवार देर शाम एक बार फिर दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हो गया। बताया जा रहा है कि इस बार विवाद बच्चों की किसी बात को लेकर शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। पथराव की इस घटना में कई लोगों के घायल हो गए।
कुछ दिन पहले भी हुआ था दोनों पक्षों में पथराव
गौरतलब है कि करीब पांच दिन पहले भी इसी गांव में क्रिकेट बॉल के खेत में चले जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जो पथराव में तब्दील हो गया था। उस मामले में दोनों पक्षों के कुल 66 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें पुलिस ने 9 लोगो को गिरफ्तार किया था।
इसके बावजूद गांव में तनाव पूरी तरह खत्म नहीं हो पाया और बुधवार को एक बार फिर हालात बिगड़ गए।
महू गांव के इब्राहिम ने बताया कि 10 – 12 साल का एक बच्चा सामान लेने के लिए बाजार गया था वही उसे बच्चों को दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा पिटाई कर दी गई इसके बाद दोनों पक्षों में एक बार फिर से पथराव हो गया।
वहीं उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों में एक पक्ष कांग्रेस पार्टी का है तो दूसरा पक्ष भाजपा पार्टी से संबंध रखता है। अभी भी गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है।
फखरुद्दीन ने बताया कि में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता है।
फखरुद्दीन ने कहा कि मुझे भारतीय जनता पार्टी में 15 साल हो गए हैं इसी बात का इन लोगों को दुख है। पिछली 8 जनवरी को भी जब इन लोगों ने झगड़ा किया उसे दिन नूंह में एक मंत्री की मीटिंग में जा रहा था तो इन्होंने मेरी गाड़ी के ऊपर हमला कर दिया।
जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई जिसके बाद पुलिस गांव में पहुंच गई। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में पुलिस की ढीली कार्रवाई रही है।
