फिरोजपुर-झिरका में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर एसडीएम लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

0

संबंधित अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के दिए निर्देश 
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | उपमंडल अधिकारी (ना.) फिरोजपुर-झिरका लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में वीरवार को उनके कार्यालय में उपमंडल स्तर पर 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य गणतंत्र दिवस समारोह को सुव्यवस्थित, गरिमामय एवं भव्य रूप से संपन्न कराना रहा। उन्होंने बताया कि उपमंडल स्तर पर फिरोजपुर-झिरका अनाज मंडी में आयोजित किया जाएगा।  

बैठक में एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने उपमंडल स्तर के सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां समयबद्ध ढंग से पूर्ण की जाएं। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व हमारे गौरव, एकता और संविधान के प्रति सम्मान का प्रतीक है, इसलिए इसके आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  

एसडीएम ने स्पष्ट किया कि समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारियों का ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करें। उन्होंने मंच व्यवस्था, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति एवं आमजन की सुविधा से जुड़े सभी प्रबंधों को समय रहते सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  

उन्होंने यह भी कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यार्थियों, सामाजिक संस्थाओं और आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए, ताकि कार्यक्रम और अधिक प्रभावी व प्रेरणादायक बन सके। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित तैयारियों की जानकारी दी और आवश्यक सुझाव भी प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम का ऑवर आल इन्चार्ज रवि कुमार नायब तहसीलदार नगीना को बनाया गया।

इस मौके पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी फिरोजपुर झिरका/नगीना, खंड शिक्षा अधिकारी फिरोजपुर झिरका, नायब तहसीलदार, थाना प्रबन्धक यातायात/सदर/सिटी, एस.डी.ओ. बिजली बोर्ड, सचिव नगरपालिका फिरोजपुर झिरका व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *