पिनंगवां ब्लॉक में किसानों की बागवानी फसलों का निरीक्षण
-नई तकनीक से बढ़ी पैदावार, पानी की बचत और किसानों की आय में हुआ इजाफा
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला नूंह में बागवानी फसलों की खेती किसानों के लिए आय का सशक्त माध्यम बनती जा रही है। बागवानी विभाग के सहयोग से किसान आधुनिक तकनीकों को अपनाकर न केवल अधिक उत्पादन कर रहे हैं, बल्कि पानी की भी उल्लेखनीय बचत कर रहे हैं।
जिला उद्यान अधिकारी डॉ. अब्दुल रज्जाक चौहान ने बताया कि किसानों द्वारा बागवानी विभाग नूंह के मार्गदर्शन में ड्रिप प्रणाली, मल्चिंग तथा टनल तकनीक को अपनाया जा रहा है, जिससे फसलों की गुणवत्ता और पैदावार में निरंतर वृद्धि हो रही है। साथ ही किसान अपनी उपज को बाजार में बेहतर मूल्य पर बेचकर अधिक लाभ अर्जित कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज पिनंगवां ब्लॉक के रघुवा गांव एवं सटकपुरी गांव में बागवानी फसलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि किसान ड्रिप प्रणाली, मल्चिंग एवं टनल तकनीक के माध्यम से खरबूजा, तरबूज, ककड़ी, घीया, तोरी एवं करेला जैसी फसलों की सफल खेती कर रहे हैं।
गांव रघुवा के किसान सईदुद्दीन पुत्र शहीद अहमद द्वारा ननहैस कंपनी का तरबूज लगाया गया है, जिसकी पैदावार लगभग 70 से 75 क्विंटल प्रति एकड़ प्राप्त हो रही है। किसान को इससे 50 से 60 हजार रुपये की लागत पर 3,000 से 3,500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से दिल्ली मंडी में बिक्री कर लगभग 2 लाख रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त हो रहा है।
इस प्रकार की सफल खेती को देखकर किसानों का उत्साह बढ़ रहा है तथा बागवानी विभाग की योजनाओं के प्रति किसानों का रुझान लगातार बढ़ रहा है। बागवानी विभाग द्वारा विभिन्न मदों के अंतर्गत किसानों को अनुदान राशि उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प को साकार किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान बागवानी विभाग की टीम से योगेश कुमार, अल्ताफ, वाजिद एवं अजरुद्दीन उपस्थित रहे।
