जनसमस्याओं का यथासंभव मौके पर समाधान करना शिविरों का उद्देश्य – नगराधीश हिमांशु चौहान
-सरकार का स्पष्ट निर्देश: पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ सुलभ कराना
-गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर में प्राप्त हुईं 07 शिकायतें।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | प्रदेश सरकार द्वारा आमजन की शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के उद्देश्य से समाधान शिविरों का नियमित आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता नगराधीश हिमांशु चौहान ने की। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों की समस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
नगराधीश हिमांशु चौहान ने कहा कि जनसमस्याओं का यथासंभव मौके पर समाधान करना ही इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य है। प्रशासन इस दिशा में पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहा है, ताकि आमजन को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।
उन्होंने बताया कि आज आयोजित समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र, अवैध रास्तों, वृद्धावस्था पेंशन, राजस्व विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित कुल 07 शिकायतें प्राप्त हुईं। सभी शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
नगराधीश ने कहा कि सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि पात्र लाभार्थियों को सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सरल, पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जाए। समाधान शिविरों में सभी विभागों के अधिकारी एक ही स्थान पर उपस्थित रहते हैं, जिससे बहु-विभागीय समस्याओं का भी मौके पर ही समाधान संभव हो पा रहा है।
उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि समाधान शिविरों में उनके विभाग से संबंधित अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें तथा प्राप्त शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर मौके पर ही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक को अनावश्यक परेशानी न हो और उन्हें सम्मानपूर्वक सेवा मिले, यही प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
नगराधीश ने आम नागरिकों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इन समाधान शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर प्रत्येक सप्ताह सोमवार एवं गुरुवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, जिला स्तर पर लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किए जा रहे हैं।
