साइबर ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार, अलग-अलग मामलों में दर्ज केस
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नूंह साइबर थाना पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को धर दबोचा है। इनके खिलाफ अलग-अलग साइबर ठगी के मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
पुलिस की टीम लगातार सक्रिय है और एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर साइबर अपराधियों पर शिकंजा कस रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुनफेद उर्फ मुन्ना पुत्र शहाबुद्दीन निवासी गांव डूंगेजा थाना पिनंगवा और जीतू पुत्र शराब खां निवासी अकबरपुर थाना पिनंगवा के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मुनफेद उर्फ मुन्ना अपनी पहचान छिपाकर मोबाइल फोन और फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए आम लोगों से ऑनलाइन ठगी करता था। उसके पास से ठगी में प्रयुक्त मोबाइल फोन और फर्जी सिम बरामद हुए हैं। वहीं आरोपी जीतू भी इसी तरह फर्जी आईडी बनाकर फोन में इस्तेमाल करता था और साइबर फ्रॉड में लिप्त था।
दोनों आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना में अलग-अलग मामलों में साइबर अपराध के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अब इनसे गहन पूछताछ कर रही है ताकि इनके अन्य साथियों और ठगी के नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
वही पुलिस का कहना है कि साइबर अपराध के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी और आमजन से अपील की गई है कि किसी भी तरह की ऑनलाइन ठगी या संदिग्ध कॉल/मैसेज आने पर तुरंत साइबर थाना या पुलिस से संपर्क करें।
