महीपाल सिंह ढांडा शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार के कुशल नेतृत्व में 5 दिवसीय एस जी एफ आई नेशनल चैंपियनशिप का हुआ सफल आयोजन।
-हरियाणा ने पंजाब को फुटबॉल मैच में 3-2 पेनल्टी शूटआउट से शिकस्त देकर चैंपियनशिप ट्राफी पर किया कब्जा।
-कबड्डी में हरियाणा टीम ने दिल्ली टीम को पछाड़कर जीती चैंपियनशिप ट्राफी।
City24News/ओम यादव
पानीपत
महीपाल सिंह ढांडा शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार के द्वारा 69वीं स्कूल नेशनल चैंपियनशिप फुटबॉल और कबड्डी के समापन अवसर पर सभी पदक एवं ट्राफी विजेता टीम खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान किया।
सत्यवीर धनखड खेल मीडिया इंचार्ज हरियाणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 69वीं स्कूल नेशनल चैंपियनशिप फुटबॉल
17 साल और कबड्डी 19 साल लडका का 5 दिवसीय आयोजन सेवा साधना केंद्र पट्टी कल्याणा समालखा पानीपत में किया गया।
डाक्टर जोगेंद्र सिंह भोकर फुटबॉल कोच ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि पाइट इंस्टीट्यूट खेल मैदान पर हरियाणा बनाम पंजाब के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया और हरियाणा टीम के खिलाड़ियों ने आपसी सामंजस्य बिठाकर पंजाब टीम को 3-2 पेनल्टी शूटआउट से हराकर चैंपियनशिप ट्राफी जीती और पंजाब टीम को रनर अप ट्राफी से संतुष्ट होना पडा।
पाइट इंस्टीट्यूट खेल मैदान पर हरियाणा ने रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में आसाम को 1-0 से पटखनी दी और हरियाणा राज्य की टीम के खिलाड़ियों ने अथक मेहनत के साथ फाइनल मुकाबले में पहुंचाया।
बाल विकास खेल मैदान पर हरियाणा ने पश्चिम बंगाल को 2-0 से एकतरफा शिकस्त देकर जीत हासिल कर सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंचकर राज्य का गौरव बढ़ाया।
सेवा साधना केंद्र खेल मैदान पर पंजाब ने सी बी एस इ दिल्ली को पेनल्टी शूटआउट कर 3-1 से पटखनी देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
हार्ड लाइन मैच में आसाम ने सी बी एस इ दिल्ली को 4-2 से परास्त कर मैच जीता चैंपियनशिप स्थान में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
हरियाणा ने दिल्ली को कबड्डी फाइनल मैच में हराकर जीता 69वें एसजीएफआई अंडर-19 कबड्डी बालक वर्ग का खिताब।
एस जी एफ आई नेशनल चैंपियनशिप के समापन अवसर पर राकेश बूरा जिला शिक्षा अधिकारी,करण सिंह पूनिया जिला मौलिक शिक्षा खेल अधिकारी, रविन्द्र आंतिल जिला शिक्षा खेल सहायक अधिकारी,सीनियर प्रिंसिपल बिजेंद्र पूनिया, रोहित देशवाल इस्टेट मैनेजर एच एस आई आई डी सी, कृष्ण लाल प्रबंधक एच एस आई आई डी सी पानीपत,जयपाल सरोहा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी,राकेश कादियान अध्यक्ष शारीरिक संघ,पवन नांदल,राजपाल सिंह और राकेश सिवाच आदि खेल आयोजक पदाधिकारियों ने पदक एवं ट्राफी विजेता टीम खिलाड़ियों और उनके साथ आए टीम आफिसियल को जीत की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
प्रदीप कादियान खेल प्रशिक्षक एवं सत्यवीर धनखड मीडिया इंचार्ज खेल हरियाणा ने बताया कि हरियाणा बनाम दिल्ली रोमांचक
फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने दिल्ली को 38–33 से पराजित कर कबड्डी अंडर-19 (बालक वर्ग) का खिताब अपने नाम किया और दिल्ली को रनर अप ट्राफी से संतुष्ट होना पडा।
विद्या भारती ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में उत्तर प्रदेश को 33–28 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
सेमीफाइनल मुकाबलों के परिणाम में दिल्ली ने सशक्त प्रदर्शन करते हुए विद्या भारती को 38–26 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
हरियाणा बनाम उत्तरप्रदेश सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम ने प्रभावशाली खेल दिखाते हुए उत्तरप्रदेश को 36-18 से हराया और फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
69वीं स्कूल नेशनल चैंपियनशिप फुटबॉल और कबड्डी के समापन अवसर पर सभी पदक विजेता खिलाड़ियों और उनके साथ आए टीम अधिकारियों को स्टार इम्पैक्ट सेगा कम्पनी के एम डी मोहम्मद ओवेस की तरफ से खेल सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया।
