एमडीए एक्शन प्लान 2025-26 के तहत स्वास्थ्य व शिक्षा ढांचे को मिलेगी नई मजबूती
– दवाइयों एवं मेडिकल उपकरणों की खरीद के लिए 298.72 लाख रुपये का प्रावधान
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त एवं अध्यक्ष मेवात विकास प्राधिकरण अखिल पिलानी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा एमडीए एक्शन प्लान 2025-26 के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार कर प्रभावी रूप से क्रियान्वित की जा रही है। इस योजना का उद्देश्य आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं तथा गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उपायुक्त शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में मेवात विकास प्राधिकरण के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र के अंतर्गत दवाइयों एवं मेडिकल उपकरणों की खरीद के लिए 298.72 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। इसमें एफसीएम इंजेक्शन, यूएसजी-आरएस मशीन, यूपीटी किट, वाशिंग मशीन सहित अन्य आवश्यक चिकित्सा उपकरण शामिल हैं। इन कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रगति पर है तथा अन्य मदों के लिए जीईएम पोर्टल पर निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य अवसंरचना के तहत नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा में मरम्मत कार्य, अस्पताल उन्नयन तथा 11 लेबर रूम्स के उन्नयन हेतु 150 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से कुछ कार्यों में प्रगति दर्ज की जा चुकी है, जबकि शेष कार्यों के लिए तकनीकी व वित्तीय प्रक्रिया जारी है।
शिक्षा क्षेत्र में भी एमडीए एक्शन प्लान के तहत बड़े स्तर पर निवेश किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि 15 गांवों में पुस्तकालयों के निर्माण, जिला स्तरीय पुस्तकालय की स्थापना तथा 41 स्कूलों में खेल मैदानों के विकास हेतु बजट स्वीकृत किया गया है। इन कार्यों में से कई स्थानों पर कार्य प्रगति पर है तथा शेष के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है या अंतिम चरण में है।
उन्होंने बताया कि शिक्षा अवसंरचना के लिए कुल 547.90 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है, जबकि स्कूल खेल मैदानों के विकास हेतु 250 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।
उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि एमडीए एक्शन प्लान 2025-26 के माध्यम से जिला नूंह में स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा, जिससे आमजन, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर एसडीएम नूंह अंकिता पुवार, डिप्टी सीईओ एमडीए अशोक कुमार, एक्शन पंचायती राज योगेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र शर्मा,महिला एवं बाल विकास अधिकारी सीमा प्रसाद, डॉ विशाल सिंगला, जिला खेल अधिकारी राजेश कुमार भी मौजूद रहे।
