नूंह में विस्फोटकों का जखीरा: बीपीएल कॉलोनी से 900 किलो बारूद बरामद, तीन सगे भाई फरार।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले में पुलिस ने एक बड़ी और सनसनीखेज कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह कार्रवाई थाना बिछौर क्षेत्र के गांव बीसरु की बीपीएल कॉलोनी में की गई, जहां बिना किसी वैध लाइसेंस के अवैध रूप से पटाखे बनाने का कारोबार चल रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिछौर थाना की पुलिस टीम एएसआई अफसर के नेतृत्व में पुन्हाना–फरदडी रोड स्थित बस अड्डा बीसरु के पास गश्त और अपराध जांच पर तैनात थी। इसी दौरान एक मुखबिर खास ने सूचना दी कि गांव बीसरु निवासी ईसा, इस्राईल और जुल्ली पुत्र दीनू अपने खेतों में अवैध रूप से बारूद से पटाखे तैयार कर उन्हें बाजार में बेच रहे हैं। साथ ही यह भी बताया गया कि आरोपियों ने पीएचसी बीसरु के सामने स्थित बीपीएल कॉलोनी में एक टीन शैड के अंदर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखी है।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत एक रेडिंग पार्टी का गठन किया और बताए गए स्थान पर दबिश दी। पुलिस टीम को मौके पर आता देख तीनों संदिग्ध आरोपी खेतों की ओर भाग निकले। हालांकि आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, लेकिन मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद कर ली गई।
पुलिस द्वारा टीन शैड की तलाशी लेने पर अंदर से 18 प्लास्टिक कट्टे बरामद हुए, जिनमें हल्के पीले रंग की विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी। जांच में एक कट्टे का वजन करीब 50 किलो पाया गया। इस तरह कुल 900 किलो प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री पुलिस ने अपने कब्जे में ली।
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 288 बीएनएस और विस्फोटक अधिनियम की धारा 9(बी) के तहत थाना बिछौर में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।
इस बड़ी बरामदगी के बाद क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। वहीं पुलिस का दावा है कि समय रहते कार्रवाई कर किसी बड़ी अनहोनी को टाल दिया गया है।
