तब्लीगी जलसे के प्रबंधों को लेकर भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने डेलीगेशन के साथ की जिला उपायुक्त से मुलाकात 

0

-तब्लीगी जलसे की अनुमति, बिजली,पानी,क़ानून व्यवस्था व रास्तों के निर्माण को लेकर दिया माँग पत्र 
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | आगामी 4 , 5 व 6 अप्रैल को नूंह जिले के अड़बर व जोगीपुर गांव में तीन दिवसीय तब्लीगी जलसे का आयोजन होगा, जिसमें तब्लीगी जमात के सदर और अमीर हजरत मौलाना मोहम्मद साद साहब तशरीफ़ लाएंगे। जलसे की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। 

इसी कड़ी में शुक्रवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं नूंह से पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने तब्लीगी जलसे की इंतजामिया कमेटी के सदस्यों व गांव अड़बर के सरपंच इमरान खान के साथ जिला उपायुक्त अखिल पिलानी से लघु सचिवालय में मुलाकात कर तीन दिवसीय तब्लीगी जलसे की अनुमति, जलसे के प्रबंधों, व्यवस्थाओं को लेकर मांग पत्र सौंपा।

चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने तब्लीगी जलसे को लेकर बिजली, पीने के पानी, खेतों से पानी की निकासी का जल्द से जल्द समाधान, गांव अड़बर से जलसे स्थल तक जाने वाले रास्तों का निर्माण, गांव अड़बर व जोगीपुर के मंजूरशुदा फिरनी रास्तों का निर्माण आदि समस्याओं को लेकर जल्द से जल्द समाधान करने का आह्वान किया। चौधरी ज़ाकिर हुसैन द्वारा रखी गई सभी मांगों पर सभी समस्याओं को लेकर मौके पर ही सभी विभागों के अधिकारियों से फोन पर बात कर समाधान करने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त अखिल पिलानी ने चौधरी ज़ाकिर हुसैन व जलसे की इंतजामिया कमेटी को आश्वस्त किया कि तब्लीगी जलसे के प्रबंधों व व्यवस्थाओं में कोई कमी रहेगी। जिला प्रशासन की तरफ से इसे सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पहले ही जलसे स्थल से पानी निकासी व बिजली संबंधी समस्याओं को हल करने में लगा हुआ है। सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। तब्लीगी जलसे के प्रबंधों में जिला प्रशासन की तरफ से कोई भी कमी नहीं रहेगी। 

करीब 1 घंटे तक पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन व जिला उपायुक्त अखिल पिलानी की तब्लीगी जलसे की तैयारियों व व्यवस्थाओं को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। 

चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने जिला उपायुक्त को बताया कि आगामी 4 – 6 अप्रैल को तीन दिवसीय तब्लीगी जलसे का आयोजन किया जा रहा है। 

इसमें पूरी दुनिया की तब्लीगी जमात के अमीर हजरत मौलाना साद साहब शिरकत करेंगे। 

इस जलसे में 5- 6 लाख शामिल होंगे। तब्लीगी जलसे में मेवात की 36 बिरादरी के लोग प्रबंध व व्यवस्थाओं में अपना सहयोग देते हैं जिसका उदाहरण फ़िरोज़पुर झिरका व तिरवाडा में संपन्न सफल तबलीगी जलसे हैं । यह जलसा हिंदू मुस्लिम आपसी भाई चारे का पूरी दुनिया में संदेश देने का काम करता है। 

इस अवसर पर तब्लीगी जलसे की इंतजामिया कमेटी की तरफ से मास्टर इरफान, तब्लीगी जमात के अमीर मास्टर इलयास, मौलाना मोहम्मद इलयास, मियां जी मूसा, वरिष्ठ समाजसेवी संजय गर्ग बिट्टू, वकील सरपंच टैरकपुर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *