पुलिस थाना भवन के लिए डीएसपी ने किया साइट का अवलोकन
City24News/अनिल मोहनिया
कनीना | कनीना में नया थाना भवन बनाने के लिए गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कुमार ने दो साइटों का अवलोकन किया। इस दौरान नपा के पार्षद भी साथ थे। विदित रहे कि फिलहाल कनीना में दो पुलिस थाने सिटी व सदर संचालित हैं। जिनमें सिटी थाने की लोकेशन महेंद्रगढ़-कनीना-कोसली स्टेट हाइवे नम्बर 24 बस स्टैंड के समीप तथा सदर थाना की लोकेशन मंडी रोड पर है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस थाना शहर के साथ लगते बाहरी क्षेत्र में मुख्य सडक मार्ग पर स्थित होने चाहिएं। डीएसपी ने कहा कि उनकी ओर से गौशाला मार्ग के समीप नगरपालिका की साईट का अवलोकन किया गया है। जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।
