प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना मिशन मोड में लागू
-नूंह जिले के 7 हजार अंत्योदय परिवारों को मिलेगा रूफटॉप सोलर का लाभ
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | केंद्र एवं प्रदेश सरकार की नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के तहत जिले में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मिशन मोड में क्रियान्वित किया जा रहा है। उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, हरियाणा तथा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के माध्यम से इस योजना को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत नूंह जिले के 7 हजार अंत्योदय परिवारों के घरों पर रूफटॉप सोलर पावर प्लांट स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्र सरकार की हिदायतों के अनुरूप ग्राम पंचायतों एवं शहरी स्थानीय निकायों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पात्र परिवारों को योजना से जोड़ने के लिए जनजागरूकता बढ़ाई जाए तथा प्रति सोलर पावर प्लांट स्थापना पर प्रोत्साहन स्वरूप एक हजार रुपये मानदेय प्रदान किया जाए।
कार्यवाहक उपायुक्त ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडीएम) को निर्देश दिए कि योजना के अंतर्गत बैंकों में प्राप्त होने वाले ऋण आवेदनों में अंत्योदय लाभार्थियों से अनावश्यक दस्तावेज न मांगे जाएं, ताकि पात्र परिवारों को समय पर एवं सरल प्रक्रिया के माध्यम से ऋण सुविधा उपलब्ध हो सके।
उपायुक्त ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के कार्यकारी अभियंताओं एवं सचिवों के साथ समन्वय स्थापित कर जिले के प्रत्येक ग्राम एवं निकाय के लिए सोलर पावर प्लांट के लक्ष्य निर्धारित करें। साथ ही बैंकों की खंड स्तरीय बैठकों में अंत्योदय परिवारों को सोलर पावर प्लांट लगाने हेतु ऋण स्वीकृति की नियमित समीक्षा सुनिश्चित की जाए तथा इसकी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को भेजी जाए।
उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि बैंक, ग्राम पंचायतें, शहरी स्थानीय निकाय तथा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम आपसी सहयोग एवं समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि अधिक से अधिक अंत्योदय परिवारों को सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए ऋण स्वीकृत कराए जा सकें। इससे न केवल लाभार्थियों को मुफ्त अथवा कम लागत पर बिजली उपलब्ध होगी, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि यह योजना अंत्योदय परिवारों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इसके सफल क्रियान्वयन से जिले में नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को नई गति मिलेगी।
