डाटा बेस मैपिंग को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की जिला उपायुक्त से बैठक
– लोगों की शंकाओं को भी दूर करने की कोशिश
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | देश में चल रहे विशेष मतदाता पुनः निरीक्षण अभियान को लेकर कांग्रेस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। बुधवार को नूंह से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद की अगुवाई में जिला कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने नूंह जिला उपायुक्त अखिल पिलानी आईएएस से मिलकर
डाटा बेस मैपिंग को लेकर बैठक की।
विधायक आफताब अहमद ने जिला उपायुक्त को सुझाव देते हुए कहा कि 1.1. 2002 से पहले की मतदाता सूची को डाटा बेस मैपिंग के लिए वैध दस्तावेज़ माना जाए। सॉफ्टवेयर में 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों की संतानों को जोड़ने का प्रावधान किया जाए। बी एल ओ घर घर जाकर मतदाताओं की मैपिंग करें, राजनीतिक दलों को प्रशासन विश्वास में लेकर बैठक आयोजित करे।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि लोगों में धारणा है कि जिन लोगों की वोट मैपिंग नहीं होगी उन्हें चुनाव आयोग काटने जा रहा है और इससे लोगों में एक डर का माहौल बना हुआ है। जिला उपायुक्त अखिल पिलानी आईएएस ने विधायक आफताब अहमद को आश्वासन दिया कि
प्रक्रिया का मकसद वोट को काटना नहीं है और किसी की वोट भी काटी नहीं जाएगी बल्कि अगर मैपिंग नहीं होगी तो भी उन्हें अवसर प्रदान किया जाएगा कि वो अपने दस्तावेज से मिलान कराएं।
जिला उपायुक्त अखिल पिलानी आईएएस ने विधायक आफताब अहमद को बताया कि फिरोजपुर झिरका में 70 फीसदी, नूंह में 68 फ़ीसदी और पुनहाना में 66 फीसदी वोट मैपिंग हो चुकी है।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि वोट मैपिंग के मुद्दे पर आमजन को जागरूक करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनसंपर्क करेंगे और चुनाव विभाग, जिला प्रशासन को भी जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा गया है।
उन्होंने कहा कि वोट मैपिंग का सच जनता तक पहुंचाना हर किसी का दायित्व है, फ़िर चाहे वो चुनाव आयोग हो, प्रशासन या फिर राजनैतिक दल।
निष्पक्ष और सही डाटा बेस मैपिंग कराना हम सभी की जिम्मेदारी है।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि बीएलओ द्वारा घर घर जाकर लोगों की वोट मैपिंग की कारवाई अमल में लानी चाहिए क्योंकि वोट लोकतंत्र में सबसे बड़ा अधिकार है और इसकी रक्षा सभी की जिम्मेदारी है।
पत्रकारों से बातचीत में विधायक आफताब अहमद ने कहा कि देश में अगर किसी पार्टी ने आम जनता के मताधिकार की रक्षा करनी है तो वह कांग्रेस है। हाल ही में देशभर में वोटिंग में गड़बड़ी और धोखाधड़ी की खबरें आई थी, जिसे राहुल गांधी ने देश के सामने रखा। कांग्रेस को देश आम व्यक्ति की लड़ाई लड़ रही है।
इस दौरान राजेन्द्र हुड्डा नायब तहसीलदार चुनाव, पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद, हाजी सुबराती खां, सोहराब सरपंच मालब, नईम इकबाल फ़िरोजपुर नमक, अल्ताफ़ डीके आदि मौजूद रहे।
