एसडी के होनहार विद्यार्थियों को 51 हजार का चेक प्रदान कर किया सम्मानित
-एक विद्यार्थी वायुसेना का पायलट तो दूसरा बना लेफ्टिनेंट
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला के विद्यार्थी जतिन शर्मा भड़फ ने एनडीए पुणे, महाराष्ट्र से टेªनिंग पूरी कर वायुसेना में पायलेट व छविकांत करीरा ने मिल्ट्री काॅलेज मऊ, मध्य प्रदेश से टेªनिंग पूरी कर लेफ्टिनेंट पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि विद्यालय की ओर से विद्यार्थियों को चंहुमुखी शिक्षा प्रदान की जा रही है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर आयोजित सम्मान समारोह में विद्यालय प्रशासन ने 51-51 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। इस दौरान कमांडर विकास यादव ने भी विद्यार्थियों को एसएसबी में सफलता प्राप्त करने के गुर बताएं। उसके बाद विद्यालय की ओर से रोड-शो का आयोजन किया गया। एसडी ककराला से शुरु होकर रामबास, ढाणा, पड़तल, चेलावास, उन्हानी, धनौंदा, खेड़ी तलवाना, सेहलंग, बाघोत, छितरोली, सीहोर, गाहडा, कनीना होते हुए विद्यालय पंहुचा। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य ओमप्रकाश यादव, खेड़ी तलवाना के निदेशक नरेन्द्र यादव, उप प्रधानाचार्य पूर्ण सिंह, एसएसबी कोर्डिनेटर रजनीश सिंह, जीतू श्रीवास्तव, दवेव्रत, सुनील, अविनाश कुमार, धनराज उपस्थित थे।
कनीना-विद्यार्थियों को 51 हजार रूपये का चेक प्रदान कर सम्मानित करते विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव व अन्य।
