फिरोजपुर झिरका गो टास्क फोर्स की कार्रवाई में तीन गो-तस्कर गिरफ्तार, पिकअप और दो गोवंश बरामद।

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना सदर गो-टास्क फोर्स ने गो-तस्करी के खिलाफ गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बामनठेड़ी गांव के पास नाकाबंदी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गो-तस्करों से पिकअप और उसमें लादे दो गोवंश बरामद किए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सीएस स्टाफ फिरोजपुर झिरका की एक टीम घाटा शमशाबाद क्षेत्र में अपराध रोकथाम के लिए तैनात थी। उसी दौरान सूचना मिली कि आसिफ पुत्र जलालुद्दीन व जुबैर पुत्र अयूब गुमट बिहारी, नगीना, सादिक पुत्र अब्दुल रहमान साकरस/कालाका बास, फिरोजपुर झिरका और मुनफैद पुत्र आसु कालाखेड़ा फिरोजपुर झिरका मिलकर गो-तस्करी करते हैं। जो एक बोलेरो पिकअप में गोवंश भरकर राजस्थान ले जाने वाले हैं । इस सूचना के आधार पर टीम ने दिल्ली मुंबई बडौदा एक्सप्रेस वे पर नाकाबंदी कर दी । नाकाबंदी के दौरान पिक-अप चालक ने पुलिस देखकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने सरकारी वाहन से पीछा किया । पुलिस वाहन को देखकर चारों आरोपी कूदकर भागने लगे, लेकिन तीन को काबू कर लिया गया। एक आरोपी सरसों की खड़ी फसल में छिपकर फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम आसिफ, जुबैर, सादिक और मुनफैद बताया। गाड़ी की तलासी में दो गायें रस्सियों से बंधी मिलीं। आरोपियों के विरुद्ध हरियाणा गोवंश संरक्षण एवं गौहत्या निवारण अधिनियम की धारा तथा अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *