इनेलो युवा सम्मेलन की तैयारियों को लेकर पलवल में बैठक आयोजित।

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) द्वारा आगामी युवा सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सोमवार को पलवल में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक इनेलो के पलवल जिला अध्यक्ष महेंद्र चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें नूंह जिले के जिलाध्यक्ष एवं पलवल जिले के प्रभारी चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

बैठक के दौरान चौधरी ताहिर हुसैन ने आगामी 16 जनवरी को पलवल में आयोजित होने वाले जिला युवा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि युवा सम्मेलन पार्टी संगठन को मजबूती देने के साथ-साथ युवाओं को इनेलो की नीतियों और कार्यक्रमों से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनेगा।

इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को युवा सम्मेलन से जुड़ी अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं, ताकि कार्यक्रम को सुचारू रूप से आयोजित किया जा सके। बैठक में प्रचार-प्रसार, व्यवस्था, जनसंपर्क और युवा सहभागिता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक में इनेलो के वरिष्ठ नेता हाजी सुभान ख़ान भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया।

उल्लेखनीय है कि इनेलो द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में युवा सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 15 जनवरी को नूंह में तथा 16 जनवरी को पलवल में जिला युवा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *