एसडीएम नूंह अंकिता पुवार ने समाधान शिविर में सुनीं आमजन की समस्याएं।
-05 शिकायतों पर लिया संज्ञान, समयबद्ध समाधान के दिए निर्देश।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | एसडीएम नूंह अंकिता पुवार ने सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याएं सुनीं। इस दौरान जिला स्तर पर प्राप्त 05 शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
समाधान शिविर के दौरान राजस्व, बिजली, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा तथा नगर परिषद सहित विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। एसडीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन शिकायतों का समाधान मौके पर संभव है, उन्हें तुरंत निपटाया जाए तथा शेष मामलों में निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्रवाई कर शिकायतकर्ता को इसकी जानकारी दी जाए।
एसडीएम अंकिता पुवार ने कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। समाधान शिविरों के माध्यम से नागरिकों को एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों की सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे उन्हें अनावश्यक परेशानी से राहत मिल रही है।
समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे तथा बड़ी संख्या में आमजन ने पहुंचकर अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं।
