गांव ततारपुर में नव वर्ष के उपलक्ष में निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | ग्राम पंचायत ततारपुर एवं गेल इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में नववर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। महावीर इंटरनेशनल दिल्ली के सहयोग से आयोजित शिविर में 375 मरीजों की निशुल्क जांच कर दवाइयां व चश्में वितरित किए गए। इस दौरान कुछ मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चुना गया। शिविर की अध्यक्षता सरपंच सुरेंद्र शर्मा ने की।
शिविर प्रभारी अमित के नेतृत्व में सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ.अलपेश व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.गरिमा ने मरीजों की जांच की। उन्होंने मरीजों को स्वस्थ रहने की टिप्स भी दिए। मरीजों को बताया गया कि नियमित योग करने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है। सर्दी के मौसम में सावधानी बरतें और फास्ट फूड का प्रयोग न करें। हमेशा पौष्टिक भोजन ग्रहण करें। डॉ.गरिमा ने बताया कि प्रदूषण के कारण आंखों में एलर्जी होना आम बात है। इस समय केवल चिकित्सक के बताए अनुसार ही आंख दवा डाले। शिविर में मधुमेह, ब्लड प्रेशर सहित अन्य जांच भी की गईं।