मांड़ीखेड़ा में जेडएमक्यू और मेदांता का स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर सफल
-ग्रामीणों को मिली मुफ्त जांच, रक्तदान से बढ़ी सामाजिक सहभागिता
-सेहत और सेवा की पहल
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | गांव मांडीखेड़ा के सरकारी स्कूल में जेडएमक्यू संस्था द्वारा मेदांता फाउंडेशन के सहयोग से एक स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और हीमोग्लोबिन की मुफ्त जांच की गई, जिससे लोगों को अपनी सेहत की सही स्थिति जानने का अवसर मिला। साथ ही रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। संस्था जेडएमक्यू के जिला परियोजना मैनेजर वसीम अकरम और अफजल ने स्वयं रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ परवीन राज तंवर रहे, जिन्होंने कहा कि नियमित स्वास्थ्य जांच से बीमारियों का समय रहते पता चल जाता है और इलाज आसान हो जाता है। उन्होंने ग्रामीणों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और समय-समय पर जांच कराने की सलाह दी। इस आयोजन में गांव मांड़ीखेड़ा गांव के सरपंच ससूर जुल्फिकार भुट्टो का योगदान रहा। उन्होंने जेडएमक्यू और मेदांता फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करते हैं। शिविर में ग्रामीणों ने उत्साह से भाग लिया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की मांग की।
