चोरी की बढ़ती घटनाओं से किसान हुए चिंतित
-उच्चत के बाद कनीना व गुढा में घटित हुई चोरी की घटनाएं
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | एक तरफ प्रदेश एवं केंद्र सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर अज्ञात चोर किसानों के कृषि चोरी करने में जुटे हुए हैं। एक ही स्थान से कई बार चोरी होने से किसान चिंतित हैं। बीते दिनों उच्चत गांव के करीब आधा दर्जनभर किसानों के खेतों से करीब 25 एल्यूमीनियम पाइप चोरी हुए थे जिसकी शिकायत कनीना थाने में देकर कार्रवाई की मांग की गई थी। अब कनीना के वार्ड 3 निवासी किसान महिपाल के खेत से अज्ञात चोर एल्युमीनियम के टी, बैंड आदि चोरी कर ले गए। महिपाल ने पुलिस थाने में दी शिकायत में कहा कि करीरा नहर के समीप खेत में उसने गेहूं की बिजाई की हुई है। आठ जनवरी को वह फसल सिंचाई के लिए फव्वारा लाइन लगाकर आया था। अगले दिन सुबह 10 बजे जाकर देखा तो पाइप लाइन से टी, बैंड व गिलासी गायब मिले।
दूसरी ओर गुढा बस स्टैंड से अज्ञात चोर बाइक चोरी कर ले गए। इस बारे में श्यामलाल ने पुलिस को बताया कि वह रसूलपुर का निवासी है तथा गुढा बस स्टैंड पर बाइक खड़ी कर कहीं गया था। रात्रि के समय आकर देखा तो बाइक वहां से गायब मिली। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
