छितरौली में 14 को होगा नामी कबड्डी-कुश्ती कामडा

0

-13 जनवरी की रात्री को होगा रागनी कंपीटीशन
-डीसी-एसपी होगें मुख्य अतिथि
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | मकर संक्रांति पर्व के दिन 14 जनवरी को छितरौली गांव में बाबा धूनीगर की 77वीं स्मृति में मेले व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मेले के दृष्टिगत बाबा आश्रम व खेल परिसर में साफ-सफाई कर चकाचक कर दिया गया है। मेले के दौरान कनीना के एकमात्र उपमंडल स्तरीय राजीव गांधी खेल स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। खेल कमेटी के प्रधान सूबेदार भागमल तथा बलवान सिंह आर्य के नेतृत्व में सबसे पहले दौड प्रतियोगिता होगी जिसमें 100 मीटर, 400 मीटर, 1600 मीटर और 5000 मीटर शामिल है। इसके बाद सर्कल कबड्डी ओपन होगी जिसमें प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को एक लाख, द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 71000 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 41000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जएगा। कुश्ती 500 रुपये से लेकर 51000 रुपये तक की होगी। उन्होंने बताया कि 13 जनवरी को सुबह 10 बजे से दीपक जुलाने का सॉन्ग होगा और रात्रि 9 बजे से लोक गायक नरेंद्र खरक राम जी रागनियों से श्रोताओं का मनोरंजन करेगें।
कनीना एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत और डीएसओ नरेंद्र कुंडू की अध्यक्षता में खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार एवं पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ होंगे। विशिष्ट अतिथि यतेंद्र राव, जिला अध्यक्ष, डीएसपी दिनेश कुमार और धनौंदा के ठाकुर अतरलाल होंगे। खेल कमेटी के सदस्य सूबेदार रामबीर सिंह, नरेंद्र  शास्त्री, इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद, सुरजीत सिंह ,सूबेदार सुखबीर सिंह, मनोज कुमार और कप्तान सिंह ने बताया कि मेले एवं खेलों की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
कनीना-खेलकूद प्रतियोगिता के लिए साफ किए गए खेल मैदान का दृष्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed