फ्लोरिडा अमेरिका वर्ल्ड क्रास चैंपियनशिप में पूजा फतेहाबाद हरियाणा ने किया शानदार प्रदर्शन।
-वर्ल्ड क्रास चैंपियनशिप फ्लोरिडा अमेरिका में इंडियन एथलेटिक्स मिक्स रिले टीम ने वर्ल्ड में बारहवां और एशिया में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
City24News/ओम यादव
फरीदाबाद | आस्ट्रेलिया की मिक्स रिले टीम ने 22 मिनट 23 सेकेंड में दौड़ पूरी कर मिक्स रिले ट्राफी जीती और फ्रांस की टीम ने 22 मिनट 26 सेकेंड के समय के साथ दौड़ पूरी कर दूसरा स्थान प्राप्त किया एवं एथोपिया की टीम ने 22 मिनट 34 सेकेंड के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
10 किलोमीटर पुरुष वर्ग दौड़ में इथोपिया की टीम ने 30 अंक से पुरुष वर्ग ट्राफी पर कब्जा किया और कीनिया की टीम ने 34 अंक अर्जित कर दूसरा स्थान एवं युंगाडा की टीम ने 39 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
राजकुमार मिटान (पानीपत) हरियाणा टीम मैनेजर की अगुवाई में 46वीं वर्ल्ड एथलेटिक्स क्रास कंट्री चैंपियनशिप फ्लोरिडा अमेरिका में इंडियन एथलेटिक्स टीम के 2 किलोमीटर मिक्स रिले टीम के खिलाड़ियों ने लगभग 24 मिनट का समय देकर विश्व में बारहवां स्थान और एशिया में दूसरा स्थान प्राप्त कर भारतीय पताका फहराने का कार्य किया।
46वीं वर्ल्ड एथलेटिक्स क्रास कंट्री चैंपियनशिप अमेरिका में 7 भारतीय एथलीट खिलाड़ियों का दल ने भाग लिया।
सत्यवीर धनखड फरीदाबाद मीडिया प्रभारी खेल ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि 46वीं वर्ल्ड एथलेटिक्स क्रास कंट्री चैंपियनशिप का एक दिवसीय आयोजन 10 जनवरी को फ्लोरिडा की राजधानी ताल्लाहास्से अपालाचे रीजनल पार्क (अमेरिका) में किया गया।
गुलवीर सिंह अलीगढ़ (उत्तरप्रदेश),सावन बरवाल धर्मशाला (हिमाचल)और अभिषेक पाल इलाहाबाद (उत्तरप्रदेश) ने 10 किलोमीटर रेस में भाग लेकर अपना उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन किया।
2 किलोमीटर मिक्स रिले रेस में लगभग 24 मिनट के समय के साथ अजय कुमार सरोज इलाहाबाद (उत्तरप्रदेश),युनूस शाह इलाहाबाद (उत्तरप्रदेश)और अंकिता पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड)एवं पूजा फतेहाबाद (हरियाणा) की टीम ने 46वीं वर्ल्ड एथलेटिक्स क्रास कंट्री चैंपियनशिप में बारहवें स्थान और एशिया में दूसरे स्थान पर रहकर अपने अनुभवी खेल कौशल का प्रदर्शन कर भारतवर्ष का नाम रोशन कर भारतीय ध्वज फहराने का कार्य किया।
दक्षिण एशिया एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष डाक्टर ललित के भनोट और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बहादुर सिंह सग्गू,एथलेटिक्स हरियाणा अध्यक्ष दिलबाग सिंह, प्रदीप मलिक महासचिव एथलेटिक्स हरियाणा एवं अन्य पदाधिकारियों ने सभी एथलीट खिलाड़ियों एवं टीम अधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।
