रेंज स्तर इंटर स्कूल रोड सेफ्टी क्विज प्रतियोगिता 2025-26 सफलतापूर्वक संपन्न

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इंटर स्कूल रोड सेफ्टी क्विज प्रतियोगिता 2025-26 का दक्षिण मंडल रेवाड़ी (रेंज स्तर) का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइन, नूंह में प्रातः 11 बजे शुरू हुई। 

इस आयोजन की जिम्मेदारी उप-पुलिस अधीक्षक यातायात जिला पलवल द्वारा नोडल अधिकारी के रूप में निभाई गई, जबकि उप-पुलिस अधीक्षक नूंह ने स्थानीय स्तर पर समन्वय का कार्य किया। दक्षिण मंडल रेवाड़ी के अंतर्गत आने वाले चार जिलों नूंह, पलवल, नारनौल और रेवाड़ी से कुल 48 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रत्येक जिले से 12 बच्चे शामिल हुए, जिन्हें चार अलग-अलग स्तरों में विभाजित किया गया था,पांचवीं तक का पहला स्तर, छठी से आठवीं का दूसरा स्तर, नौवीं से बारहवीं का तीसरा स्तर और बारहवीं के बाद का चौथा स्तर। हर स्तर पर प्रत्येक जिले से तीन-तीन प्रतिभागी थे। प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उप पुलिस अधीक्षक नूंह पृथ्वी सिंह ने शिरकत की। इस अवसर पर डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल नूंह के प्रधानाचार्य बलवंत बिश्नोई भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही नूंह, पलवल, नारनौल और रेवाड़ी जिलों के ट्रैफिक थाना प्रबंधक, लाइन अफसर नूंह, आरटीए नूंह सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी और शिक्षकगण भी मौजूद थे।

यह प्रतियोगिता सड़क सुरक्षा के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे यातायात नियमों का पालन, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग, गति नियंत्रण, शराब पीकर वाहन न चलाना तथा आपातकालीन स्थिति में सही व्यवहार जैसे विषयों पर केंद्रित थी। बच्चों ने बड़ी उत्सुकता और ज्ञान के साथ प्रश्नों के उत्तर दिए, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि सड़क सुरक्षा के प्रति उनकी जागरूकता बढ़ रही है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विजेता टीमों और विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया । अब ये विजेता बच्चे राज्य स्तरीय इंटर स्कूल रोड सेफ्टी क्विज प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *