महू चोपड़ा में क्रिकेट गेंद विवाद पर दो पक्षों के पथराव मामलें में नूंह पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर 66 आरोपियों के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज, 9 आरोपी भी गिरफ्तार।

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के अंतर्गत महू चोपड़ा गांव में 8 जनवरी को दो पक्षों के विवाद व पथराव मामलें में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर दो अलग-अलग मुकदमें दर्ज कर 66 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है और इनमें से दोनों पक्षों की ओर से कुल 9 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है।
यह विवाद क्रिकेट खेलते समय गेंद खेत में चली जाने को लेकर दो पक्षों में शुरू हुई तकरार तेजी से मारपीट और फिर बस स्टैंड के पास जमकर पथराव में बदल गई । इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए।
फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की।
मामलें में दोनों तरफ से कुल 66 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एक पक्ष की शिकायत पर 19 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ, जबकि दूसरे पक्ष की शिकायत के आधार पर 47 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
इसके साथ ही निरीक्षक सुभाष चंद्र प्रबंधक थाना सदर फिरोजपुर झिरका के नेतृत्व में गठित टीम ने दोनों पक्षों से कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एक पक्ष से साजिद, जनरल, नसीम और शाद सभी निवासी महू थाना सदर फिरोजपुर झिरका को गिरफ्तार किया गया।
वहीं दूसरे पक्ष से वसीम पुत्र जाकिर, अंसार पुत्र हसन मोहम्मद, रसीद पुत्र बुंदू, तौफीक पुत्र हसन मोहम्मद और खालिद पुत्र शहाबुद्दीन सभी निवासी गांव महू थाना सदर फिरोजपुर झिरका को गिरफ्तार किया गया है । घटना 8 जनवरी दोपहर महू चोपड़ा बस स्टैंड के पास हुई थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर निष्पक्ष जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और सोशल मीडिया पर ऐसी सामग्री शेयर न करें, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है। मामले की जांच जारी है।
