विकसित भारत संकल्प यात्रा जन जन के किए लाभकारी

0

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव माला सिंह फार्म हाउस मर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिनमें मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक दीपक मंगला ने शिरकत की। इस अवसर पर विधायक दीपक मंगला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश-प्रदेश में अंत्योदय व गरीब के कल्याण व उसके उत्थान से संबंधित योजनाएं चलाकर गरीबों को समाज की मुख्यधारा से जोडने का कार्य किया है। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न स्टॉल व प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा आत्मनिर्भर व विकसित भारत का संकल्प दिलाया। पलवल विधायक दीपक मंगला ने कहा कि आज विकसित भारत जन संकल्प यात्रा पलवल के गांव माला सिंह फॉर्म में पहुंची है। जहां पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया है। भारत की आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2047 में देश आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र होने का गौरव प्राप्त करेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने का विजन दिया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मौके पर ही लोगों की समस्याओं को सुनकर विभागीय अधिकारियों द्वारा उनका निपटान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने व्यवस्था में बदलाव करके पात्र लोगों में परिवारों को सरकार की योजनाओं का लाभ उनके घर द्वार पर उपलब्ध करवाया है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से घर बैठे लोगों को सरकार की सभी योजनाओ व सेवाओं का लाभ ऑनलाइन माध्यम से मिल रहा है। व्यवस्था परिवर्तन के चलते अब लोगों को सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं। इन कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाकर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्र व्यक्तियों को लाभ प्रदान किया। रथ यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की पात्र महिलाओं को एलपीजी गैस कनेक्शन भेंट किए गए हैं। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्कूली बच्चों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, लोकल कलाकारों व खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *