‘जीरो रेबिज’ अभियान के तहत किया गया 410 कुत्तों को टीकाकरण

0

-वेटरनरी चिकित्सक वार्ड वाइज जाकर कुत्ते-बिल्लियों का कर रहे टीकाकरण
City24News/सुनील दीक्षित

 कनीना | आरपीएस कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस की ओर से नगर पालिका कनीना एवं पशुपालन विभाग के सहयोग से कनीना में शुरू किए गए ‘जीरो रेबिज’ अभियान के तहत 49 पालतु कुत्तों तथा 361 आवारा एवं बेसहारा कुत्तों सहित कुल 410 जानवरों को टीकाकरण किया गया है। इस अभियान को शुक्रवार को पशु अस्पताल से शुभारंभ किया गया था। जिसका लाभ जानवर पालक उठा रहे हैं। नगरपालिका कनीना की चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा ने बताया कि पालतू कुत्ते व बल्लियों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि सभी वार्ड पार्षदों व आमजन के सहयोग से अभियान को गति दी जा रही है। नगर में घूमने वाले आवारा व बेसहारा कुत्तों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। जिनके काटने पर रेबीज का खतरा नहीं रहेगा। उन्होंने कुत्ता-बिल्ली पालकों से टीकाकरण करने में सहयोग की अपील भी की है। इस अभियान के अंतर्गत जानवरों को निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जानवरों के टीकाकरण के लिए पशुपालन विभाग के चिकित्सक पवन कांगड़ा सहित आरपीएस कॉलेज के चिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित थे।
कनीना-कनीना जीरो रेबीज अभियान के तहत कुत्ते का टीकाकरण करते पशुपालन विभाग के चिकित्सक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed