दूसरी स्पीड हैंडबॉल चैंपियनशिप बिजनौर उत्तरप्रदेश में पुरुष एवं महिला में दिल्ली ने चैंपियनशिप जीती।
City24News/ओम यादव
फरीदाबाद | नकुल धनखड मीडिया प्रभारी खेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जनवरी से 10 जनवरी तक दूसरी स्पीड हैंडबॉल नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन विवेक यूनिवर्सिटी बिजनौर उत्तरप्रदेश में किया गया और पुरुष वर्ग फाइनल मैच मुकाबले में दिल्ली की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश की टीम को 15-13 अंक से पराजित कर चैंपियनशिप ट्राफी पर कब्ज़ा कर दिल्ली राज्य का मान बढ़ाया और हिमाचल प्रदेश की टीम ने रनर अप ट्राफी जीती।
महिला वर्ग फाइनल मुकाबले में दिल्ली की टीम ने 17-13 अंक के साथ हरियाणा की टीम को 4 अंक से हराकर चैंपियनशिप ट्राफी पर कब्जा किया और हरियाणा टीम को रनर अप ट्राफी से संतुष्ट होना पडा।
अमित मान महासचिव स्पीड हैंडबॉल महासंघ के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दिल्ली टीम ने उत्तरप्रदेश टीम को 17-13 अंक से परास्त कर फाइनल मैच के लिए स्थान बनाया।
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश की टीम ने विवेक यूनिवर्सिटी बिजनौर की टीम पर 26-23 अंक से जीत अर्जित कर फाइनल मुकाबले के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया।
स्पीड हैंडबॉल चैंपियनशिप में चीफ रेफरी चेयरपर्सन पंकज शर्मा,रोहित सिंह टैक्निकल कमेटी चेयरमैन,वाइस चेयरमैन प्रकाश मिश्रा, आर्गनाइजेशन सेकेट्री विवेक गिरी, दिल्ली सेकेट्री पुनित डबास,चीफ जज मनीष मीना, उत्तरप्रदेश महासचिव पप्पल गोस्वामी,छत्तीसगढ़ अध्यक्ष शबनम खान,हिमाचल प्रदेश सचिव रमेश चंद राणा,पंजाब सचिव अमरीक सिंह,उत्तराखंड सचिव उत्तरेश्वर रणदीव और मुकुल जाटलान कोषाध्यक्ष उत्तरप्रदेश इत्यादि गणमान्य हस्तियों ने सभी पदक एवं ट्राफी विजेता खिलाड़ियों को जीत की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।
महिला वर्ग में हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पुरुष वर्ग में विवेक यूनिवर्सिटी बिजनौर और उत्तरप्रदेश की टीम ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
