रामबास की ‘छोरी’ बनी भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट
-परिजनों तथा ग्रामीणों ने जताई खुशी
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव रामबास गांव की ‘छोरी’ कशिश यादव ने यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षा 109वी रैंक प्राप्त उत्तीर्ण की है। इसके बाद उसका चयन भारतीय नौसेना में बतौर लेफ्टिनेंट पद पर होने से परिजनों तथा ग्रामीणों ने खुशी जताई है। कशिश यादव ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। कनीना बार एसोसिएशन के पूर्व बार प्रधान ओमप्रकाश रामबास ने बताया की कशिश की इस उपलब्धि से उनके गांव का ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। गांव की महिला सरपंच सरोज देवी, पूर्व सरपंच सुनीता देवी, पूर्व सरपंच प्रेम देवी, पूर्व सरपंच माया देवी, पूर्व सरपंच बनवारी लाल, पूर्व सरपंच युद्धवीर सिंह, सुनील रामबास, कुलदीप सिंह, पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र यादव, सतीश नम्बरदार, विक्रम नम्बरदार, वेद प्रकाश, संजय यादव, जगदीश यादव, वेद प्रकाश ने कशिश के लेफ्टिनेंट बनने पर खुशी जताई है।
