जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सफाई कर्मचारियों को कंबल वितरित
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन डॉ. सुशील कुमार गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार को जिला न्यायालय परिसर नूंह में कार्यरत सभी सफाई कर्मचारियों को वरुण बेवरेजेस के सहयोग से नि:शुल्क कंबल वितरित किए गए।
डॉ. सुशील कुमार गर्ग ने न्यायालय परिसर की स्वच्छता बनाए रखने में प्रतिदिन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे सफाई कर्मचारियों को सम्मानपूर्वक कंबल प्रदान किए। कंबल प्राप्त कर सफाई कर्मचारियों के चेहरों पर खुशी एवं संतोष स्पष्ट रूप से देखने को मिला। सभी सफाई कर्मचारियों ने इस सराहनीय पहल के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सहयोगी संस्था का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सहयोग से न केवल उन्हें ठंड से राहत मिलेगी, बल्कि उनका मनोबल भी बढ़ेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व सीजेएम नेहा गुप्ता ने कहा कि सफाई कर्मचारी समाज की रीढ़ हैं, जिनके परिश्रम से सार्वजनिक संस्थानों में स्वच्छता एवं सुव्यवस्था बनी रहती है। उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान का ध्यान रखना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस मानवीय एवं प्रेरणादायक पहल की न्यायालय परिसर में उपस्थित अधिवक्ताओं, न्यायालय कर्मचारियों एवं आमजन द्वारा सराहना की गई और इसे सामाजिक सरोकारों को सशक्त करने की दिशा में एक प्रशंसनीय कदम बताया।
