कनीना में ‘जीरो रेबिज’ अभियान का हुआ शुभारंभ
-वार्ड वाइज गठित की गई टीमें पालतु व बेसहारा कुत्ते-बिल्लियों का करेगी टीकाकरण
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना क्षेत्र के जानवर पालकों के लिए अच्छी खबर है। आरपीएस कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस की ओर से नगर पालिका कनीना एवं पशुपालन विभाग के सहयोग से जीरो रेबीज अभियान का शुभारंभ किया गया है। जिसका लाभ जानवर पालक आसानी से उठा सकते हैं। इस बारे में नगरपालिका कनीना की चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढा ने बताया कि शुक्रवार को राजकीय पशु चिकित्सालय कनीना में विशेष शिविर का आयोजन कर अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें टीम की ओर से पालतू कुत्तों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि सभी वार्ड पार्षदों व आमजन के सहयोग से अभियान को सफल बनाया जाएगा। नगर में घूमने वाले आवारा व बेसहारा कुत्तों का भी टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कुत्ता-बिल्ली पालकों से टीकाकरण करने में सहयोग की अपील की है। उनकी ओर से शुरू किए गए अभियान के अंतर्गत जानवरों को निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जानवरों के टीकाकरण के लिए वार्ड वाइज टीम का गठन किया गया है जो शीघ्र ही इस कार्य को पूरा करेगी। इस मौके पर पशुपालन विभाग के चिकित्सक पवन कांगड़ा सहित आरपीएस कॉलेज के विशेषज्ञ उपस्थित थे।
कनीना-कनीना में आयोजित शिविर में उपस्थित पशुपालन विभाग के चिकित्सक एवं नपा चेयरपर्सन।
