गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर आयोजित बैठक में एसडीएम ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेवारी

0

-गणतंत्र दिवस समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियां शुरू
-राजकीय महाविद्यालय कनीना के प्रांगण में आयोजित होगा उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | राजकीय महाविद्यालय कनीना के प्रांगण में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा।  इसके लिए बुधवार को एसडीएम कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने की। इस समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम होंगे जो तिरंगे को सलामी देगें। राष्ट्रीय पर्व पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगें। इसके अलावा समारोह में विभिन्न विभागों महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, शिक्षा विभाग, नगर पालिका व औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान भोजावास की झांकियां निकाली जाएगीं। एनसीसी कैडेटों व हरियाणा पुलिस की ओर से मार्च पास्ट, विद्यार्थियों द्वारा पीटी डंबल शो, योगा सहित देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगें।  
एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बैठक में हाजिर विभिन्न विभागाध्यक्षों से कहा कि राजकीय महाविद्यालय कनीना के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं। उन्होंने बताया कि समारोह की शुरुआत प्रातः 9-50 बजे शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ होगी। इसके पश्चात 09-58 बजे मुख्य अतिथि का समारोह स्थल पर आगमन होगा और ठीक 10 बजे ध्वजारोहण व राष्ट्रगान होगा। उसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण और जनता के नाम संबोधन होगा। इसके बाद मार्च पास्ट और विभिन्न विभागों की झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
समारोह के अंत में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएंगी और प्रातः 11-30 बजे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाएगा। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में अनुशासन और देशभक्ति के माहौल का विशेष ध्यान रखा जाए। 24 जनवरी को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल होगी जिनक निरीक्षण तहसीलदार, सचिव नगर पालिका करेगें।
कनीना-गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *