राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एनएसएस शिविर का तीसरा दिन उत्साह के साथ संपन्न।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फिरोजपुर झिरका में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय शिविर का तीसरा दिन उत्साह, अनुशासन और सामाजिक चेतना के साथ संपन्न हुआ। शिविर के तीसरे दिन की शुरुआत स्वयंसेवकों द्वारा एनएसएस लक्ष्य गीत के सामूहिक गायन से की गई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने योग एवं विभिन्न शारीरिक गतिविधियों में भाग लेकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
दिनभर आयोजित गतिविधियों के अंतर्गत सड़क सुरक्षा विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और जागरूकता से भरे नारे प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
शिविर में जिला समन्वयक अधिकारी अशरफ मेवाती ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने लिए तो पशु-पक्षी भी जीवन जीते हैं, लेकिन मानव वही है जो दूसरों के लिए जीवन जीता है। उन्होंने शायराना अंदाज में बच्चों को मानव सेवा और राष्ट्र सेवा का महत्व समझाते हुए कहा कि मानवता का धर्म सबसे बड़ा धर्म है और एनएसएस निस्वार्थ सेवा का संदेश देती है।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुशील कुमार के नेतृत्व में दिनभर विभिन्न रचनात्मक व जागरूकता गतिविधियों का संचालन किया गया। वहीं सेवा भारती फिरोजपुर झिरका के संरक्षक एवं पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वेद प्रकाश माहेश्वरी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें केवल अपने लिए ही नहीं, बल्कि देश और समाज के लिए भी जीना चाहिए। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन का हवाला देते हुए बताया कि स्वास्थ्य का अर्थ केवल शारीरिक नहीं, बल्कि सामाजिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ होना भी है। उन्होंने प्रदूषण के दुष्प्रभावों से बचने तथा संतुलित और पौष्टिक आहार अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान अनिल कौशिक, मोनिका, कनीराम, नरेश, राजेंद्र चौरसिया, सुंदर, नरेश शर्मा, ओमचंद सहित विद्यालय स्टाफ एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
