आधी रात को अज्ञात बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाया,जेवरात लेकर बदमाश फरार
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के पुनहाना उपमंडल के गांव सिरौली में आधी रात को अज्ञात बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाया है। बदमाशों ने घर पर सोती हसीना नाम की महिला को बिस्तर में ही दबोच लिया और उसके गले से दो तोला की हंसाली और सोने की बाली छीन ली। इसके अलावा कुर्ते कि जेब से 15 हजार रुपए निकाल कर बदमाश फरार हो गए।
बदमाशों ने चारपाई पर सोती हुए बुजुर्ग महिला का भी गला दाब लिया वो कुछ बोल नहीं सकी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जहटाना गांव की तरफ अपनी गाड़ी में फरार हो गए। पिनगवां के बाद लूटपाट का यह दूसरा मामला है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लगातार बढ़ती हुई चोरी डकैती जैसी वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल है।
सिरौली गांव की रहने वाली है हसीना ने बताया कि वह अपने घर में सोई हुई थी। उनके गले में दो तौला सोने की हंसली और कानों में आधा तोला सोने के कुंडल थे। हसीना ने बताया कि बदमाश आधी रात को अचानक उनके मकान में घुस गए और उनके गले से हंसली खींचने लगे। जैसे ही उनकी आंख खुली तो बदमाशों ने उन्हें बिस्तर में ही दबोच लिया और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से बदमाश फरार हो गए। पुनहाना थाना पुलिस टीम जांच करने मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक जांच की जा रही है फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्दी बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।
