पिनगवां–शिकरावा रोड पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर मौत
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | पिनगवां–शिकरावा रोड पर शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों के अनुसार पिनगवां–शिकरावा रोड के दोनों ओर टाल वालों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण सड़क काफी संकरी हो गई है। इससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से कई बार अतिक्रमण हटाने की मांग की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
मृतक की पहचान मुस्तकीम पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी फलेंडी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मुस्तकीम बाइक से शिकरावा स्थित अपनी ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था।
जानकारी के अनुसार जैसे ही मुस्तकीम आजाद नगर के पास पहुंचा, तभी रहपुआ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर चोटें आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
पिनगवां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भेज दिया है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है।
