पिनगवां में नववर्ष पर मजदूर एकता मिलन समारोह, शोषण के खिलाफ एकजुट हुए सैकड़ों मजदूर

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के कस्बा पिनगवां में गुरुवार को नववर्ष के अवसर पर मजदूर एकता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रिंसिपल गिर्राज ने शिरकत की। आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में मजदूर कार्यक्रम में पहुंचे।

समारोह के दौरान मदन लाल ठेकेदार का नोटों की माला पहनाकर स्वागत किया गया, वहीं भीम आर्मी के प्रदेश सचिव भीमसैन और प्रिंसिपल गिर्राज का फूलमालाओं से जोरदार अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मदन लाल ठेकेदार ने कहा कि नियमों के अनुसार मजदूर से आठ घंटे से अधिक काम कराना गलत है और अब किसी भी हाल में मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मजदूर एकजुट होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे और उनकी आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा।

मदन लाल ने बताया कि वर्तमान में राज मिस्त्री की आठ घंटे की दिहाड़ी एक हजार रुपये और मजदूर की सात सौ रुपये तय है। यदि कोई ठेकेदार या व्यक्ति इससे कम भुगतान करता है, तो मजदूर संगठित होकर न केवल विरोध करेंगे बल्कि उसके खिलाफ कार्रवाई भी सुनिश्चित कराएंगे।

भीम आर्मी के प्रदेश सचिव भीमसैन ने कहा कि संगठन मजदूरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और किसी भी मजदूर का शोषण नहीं होने दिया जाएगा।

इस अवसर पर रामू होटल वाला, यादराम, लखपत, तालिम मिस्त्री, रामपाल मिस्त्री, रहीश राज मिस्त्री, नरेश राज मिस्त्री, वसीम राज मिस्त्री, रतीराम राज मिस्त्री सहित सैकड़ों मजदूर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed